कोटा महोत्सव 2024 का शुभारंभ
आज खड़े गणेश जी मंदिर में माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी द्वारा बहुप्रतीक्षित कोटा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस शुभ अवसर पर श्री गणेश वंदना, महाआरती और महाश्रृंगार के दिव्य दर्शन कर आयोजन की पवित्रता और गरिमा का अनुभव किया गया।
आदरणीय श्री ओम बिरला जी की दूरदर्शिता और प्रेरणा से कोटा महोत्सव, शहर के चहुंमुखी विकास और संस्कृति के संवर्धन में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
कोटा का यह महोत्सव हमारी परंपराओं और गौरव को समर्पित है, यह महोत्सव नए अवसरों और विकास की संभावनाओं का भी द्वार खोलेगा।
जय श्री गणेश!
कोटामहोत्सव #जयश्री_गणेश
कोटाकागौरव #ओम_बिरला
कोटाविकास #खड़ेगणेश_जी
#Om Birla Kotapride
#digitalkota
#digitalrajasthan
#digitalbharat